Chhattisgarh

बलरामपुर : दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण पर

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की तैयारी अब अंतिम चरण पर।

बलरामपुर, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम परिवार के द्वारा जिले के रामानुजगंज में दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन

किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर के राम मंदिर, मां महामाया मंदिर, गायत्री मंदिर, रानी सती मंदिर एवं प्राचीन हनुमान मंदिर की सजावट की जा रही है। वहीं गांधी मैदान में भव्य एवं आकर्षक पंडाल लगाने का कार्य आज पूर्ण कर ली जाएगी।

महोत्सव के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए आज बुधवार को आयोजनकर्ता अजीत गुप्ता ने बताया कि नगर में पहली बार श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन बृहद स्तर में किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दूसरे प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कल यानी 10 अप्रैल से महोत्सव का आगाज होगा। पहले दिन श्री श्याम ध्वजा यात्रा शाम को 3 बजे राम मंदिर मंदिर से निकाली जाएगी जो रानी सती मंदिर में समाप्त होगी। वही 11 अप्रैल को देश के जाने-माने भजन गायकों के द्वारा अपनी प्रस्तुति गांधी मैदान में दी जाएगी।

आगे उन्होंने बताया कि यह दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन पूरे नगर वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top