Madhya Pradesh

जबलपुर : मेडिकल के मानसिक रोग विभाग में एसी फटा, फर्नीचर और मशीनें जलीं

मेडिकल के मानसिक रोग विभाग में एसी फटा, सुरक्षाकर्मी हुए बेहोश, फर्नीचर और मशीनें जलीं

जबलपुर, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मेडिकल के मानसिक रोगी विभाग प्रमुख के कक्ष में मंगलवार को तेज आवाज के साथ एसी में ब्लास्ट हुआ इसके बाद उसमें आग लग गई जिससे कक्ष में धुआं भर गया। एसी फटने से धुआं आसपास के विभागों में भी फैल गया। हॉल में बढ़ते धुएं को देखकर मरीजों को बाहर निकाला गया। वहीं इस धुएं से दो सुरक्षा कर्मी बेहोश हो गये। सूचना मिलने पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

यह हादसा उस समय हुआ जब मानसिक रोगी विभाग के प्रमुख डॉ. रायचंदानी अपने कक्ष में मरीजों की जाँच कर रहे थे। इसी दौरान एसी में विस्फोट हुआ और कुछ ही पलों में पूरे मानसिक विभाग में आग की लपटें उठने लगी। धुंए से दो सुरक्षा कर्मचारी विकास और पंकज बेहोश हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। एसी फटने से फैली आग ने फर्नीचर और मशीनें जलाकर राख कर दी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top