Jharkhand

मधुमक्खी के हमले में एक की मौत

सिंबॉल

दुमका, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के ब्लाथर गांव में मंगलवार को गेहूं साफ कर रहे 58 साल के दिवाकर यादव पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। वह हमले में पूरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

बताया जाता है कि दिवाकर अपने घर में ही गेहूं के ढेर की सफाई कर रहा था। तभी अचानक बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए इधर-उधर भागने पर सारी मधुमक्खियों उसे पर टूट पड़ी। उसके चेहरे और शरीर पर कई जगह काटने से वह घायल हो गया। शोर मचाने पर घर वालों ने किसी तरह से उसे मधुमक्खियों के चंगुल से आजाद करा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई है। घर वालों का कहना है कि मृतक खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह दो बच्चों का पिता था।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top