CRIME

जुलूस में धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का आरोप : केस दर्ज, आरोपित गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर में रविवार को निकले रामनवमी जुलूस में शामिल एक युवक द्वारा धार्मिक भावनाएं भडक़ाने और गलत नारेबाजी किए जाने पर उसके खिलाफ खांडाफलसा थाने में केस दर्ज करवाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

व्यापारियों का मोहल्ला पुंलपाडा निवासी मेहराज अली पुत्र फयाज अली ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि रविवार को धार्मिक जुलूस निकल रहा था। यह जुलूस जब एक मीनार मस्जिद के पास से निकला तब कुछ उत्साही युवकों ने गलत ढंग से नारेबाजी की और धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का प्रयास किया। जिस पर खांडाफलसा पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गउघाटी मंडोर हाल रॉयल्टी नाका बालसमंद निवासी लखन ओड़ को गिरफ्तार किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top