
बांदा, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद बांदा में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करते हुए 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत कुल 27 नई एम्बुलेंसों को आज रवाना किया गया। इन एम्बुलेंसों को मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार एवं जिलाधिकारी जे. रीभा ने संयुक्त रूप से जीआईसी मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बांदा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में पहले से संचालित पुरानी एम्बुलेंस, जो 5 लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी थीं, के स्थान पर नई एम्बुलेंसें भेजी गई हैं। बांदा को महानिदेशालय स्तर से कुल 17 अदद 102 एम्बुलेंस एवं 16 अदद 108 एम्बुलेंसें आवंटित की गई थीं, जिनमें से अब तक 11 अदद 102 और 16 अदद 108 एम्बुलेंसें जनपद को प्राप्त हो चुकी हैं।
इन सभी आधुनिक एम्बुलेंसों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एम्बुलेंस जिला प्रभारी अमित कुमार पुष्कल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह सभी एम्बुलेंस आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित हैं और अपने-अपने क्षेत्र में आपातकालीन सेवा प्रदान करेंगी। इनका संचालन जीवीके ईएमआरआई संस्था द्वारा, मुख्य चिकित्साधिकारी के पर्यवेक्षण में किया जाएगा।
जनपद में नई एम्बुलेंसों के आगमन से आकस्मिक स्थितियों में मरीजों को समय से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक प्रभावी होंगी। इससे आमजन को अत्यधिक सुविधा मिलेगी और स्वास्थ्य तंत्र की गति और गुणवत्ता में सुधार होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
