
-मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विमान क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक
वाराणसी, 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के विमानतल के 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों को चिन्हित कर वहां के गांव प्रधानों को एयरक्राफ्ट अधिनियम की जानकारी दी जाएगी। इसको लेकर सोमवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में कमिश्नर ने वाराणसी विमानतल से संचालित होने वाले उड़ानों की संरक्षा और विमानतल के आसपास के क्षेत्रों में बेहतर पर्यावरण प्रबंधन को लेकर अफसरों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने आवश्यक कदम उठाने के लिए सतत प्रयास का निर्देश दिया।
कमिश्नर ने वाराणसी विमानतल के 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी गांव को चिन्हित करने का कार्य मुख्य विकास अधिकारी को दिया। इन चिंहित गांवों में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, वाराणसी विमानतल वहां के गांव प्रधानों को एयरक्राफ्ट अधिनियम-1937 के नियम 90, 91 एवं एयरक्राफ्ट अधिनियम-1934 के अन्य आवश्यक प्रावधानों की जानकारी देने के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित होगा। चिंहित गांव में विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन से संबन्धित जागरूकता फैलाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर पर भी किया जायेगा। इसके अलावा विमानतल आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाये रखने के लिए पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत आवश्यक नियम जारी करने को कहा गया। इसके अनुपालन का कार्य बीडीओ, पिंडरा एवं बीडीओ, बड़ागांव कराएंगे। विमानतल की परिसीमा के समीप एनएच-56 पर वाहनों के लिए नो स्टॉपिंग जोन सुनिश्चित करने का कार्य एसीपी, पिंडरा को लगातार अभियान चलाने के लिए कहा गया।
बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, निदेशक विमानपत्तन वाराणसी , बीडीओ पिंडरा, बीडीओ बड़ागांव, सहायक वन संरक्षक, वन विभाग वाराणसी, संरक्षा प्रबंधक, वाराणसी विमानतल आदि भी मौजूद रहे।
652 करोड़ से अंडर पास टनल निर्माण होगा, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 11 अप्रैल को अपने वाराणसी दौरे में बाबतपुर एयरपोर्ट के पास 652 करोड़ लागत वाले अंडर टनल के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट के पास 450 मीटर लंबी सिक्सलेन टनल बनाई जाएगी, जिससे एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार होगा। इस टनल के निर्माण के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर एक साथ दो विमान टेकऑफ और लैंड कर सकेंगे। अभी जहां रोज़ाना करीब 45 विमानों की आवाजाही होती है, वहीं टनल बनने के बाद यह संख्या बढ़कर 110 फ्लाइट्स प्रतिदिन तक पहुंच सकती है। इससे न सिर्फ बाबतपुर एयरपोर्ट की क्षमता दोगुनी हो जाएगी, बल्कि वाराणसी-लखनऊ हाईवे का चेहरा भी पूरी तरह बदल जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 652.64 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें अकेले टनल निर्माण पर 325 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए पुरा रघुनाथ, सोहना और बसनी गांवों की करीब 10.50 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है। इसी को लेकर प्रशासनिक कवायद चल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
