Maharashtra

जनसंवाद के द्वारा 40हजार लोगों से संपर्क हुआ ,विधायक केलकर

Contact with 40,000 people through mass communication

मुंबई,7 अप्रैल ( हि.स.) । ठाणे विधायक संजय केलकर नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सोमवार और शुक्रवार को भाजपा के खोपट कार्यालय शिकायत सुनने के लिए समय निर्धारित किया है। आज उन्होंने बताया कि ठाणे विधानसभा क्षेत्र में अपने विधायक से मिलिए ऐसे 151कार्यक्रम में उन्हें चालीस हजार नागरिकों से मिलने का सौभाग्य मिला है।आज ठाणे बीजेपी के पूर्व कार्यालय में इस कार्यक्रम के मौके पर कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एआईएडीएमके के साथ विधान परिषद के विधायक निरंजन डावखरे भी उपस्थित थे। बताया जाता है कि ठाणे महानगर पालिका केअंतर्गत अतिक्रमण, पानी के मुद्दे, एस. टी. निगम, पुलिस स्टेशन की शिकायतें, धोखाधड़ी, शैक्षिक मुद्दे, स्वच्छता जैसे विभिन्न विषयों पर 50 से अधिक आवेदन उन्हें प्राप्त हुए हैं।विधायक केलकर ने बताया कि उन्होंने स्वयं अधिकारियों से फोन पर बात की और कुछ मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया। . केलकर का कहना है कि वे सिर्फ शिकायतें लेने के बजाय प्रशासन के साथ उचित तरीके से संपर्क करने में विश्वास करते हैं।और नागरिकों को न्याय दिलाने का प्रयास करते हैं। अब तक मैंने ठाणे निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में 151 ‘विधायक से मिलिए’ कार्यक्रम आयोजित किए हैं और इस अवसर पर 40,000 से अधिक नागरिकों से बातचीत की है। उल्लेखनीय है महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से ठाणे शहर में विभिन्न स्थानों पर 3000 से अधिक सी.ई. स्थापित किए गए हैं। सी. टी. वी. कैमरे लगाये जायेंगे। यह कार्य पीडब्ल्यूसी द्वारा किया जाएगा। संबंधित सहायक आयुक्त तथा कैमरे लगाने के लिए जिम्मेदार संगठन के अधिकारियों को सूचित किया जाना चाहिए। केलकर ने खोपट कार्यालय में फोन करके शहर में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी ली। इस बारे में बोलते हुए. केलकर ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि शहरों को सुरक्षित बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण क्रांतिकारी कदम है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top