Uttrakhand

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को मिले 36 युवा अधिकारी

जाेश के साथ पासिंग आउट परेड में शामिल युवा अधिकारी।

देहरादून, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मसूरी में आयोजित शानदार पासिंग आउट परेड के साथ 36 सहायक सेनानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में शामिल हुए। जिनमें 04 महिला चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हैं।

पास आउट होने वाले इन अधिकारियों में हरियाणा से 07, उत्तर प्रदेश से 06, केरल से 04, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली से 03-03, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु व मणिपुर से 02-02, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक व लद्दाख से 01-01 प्रशिक्षणार्थी शामिल है। प्रशिक्षण के बाद दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में इन युवा अधिकारियों ने संविधान एवं बल के प्रति निष्ठा एवं समर्पण की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि, बल के वरिष्ठ अधिकारियों व इनके परिजनों ने इन युवा अधिकारियों के कंधो पर सितारे सजा कर इनका उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सोर्ड ऑफ ऑनर व विजेता ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि आईटीबीपी के अपर महानिदेशक, वेस्टर्न कमांड, संजय कुमार चौधरी ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बल को लगातार मजबूत किया जा रहा है व बल सभी परिस्थितियों से निपटने को लेकर तैयार है। उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त डिजिटल इनोवेशन के क्षेत्र में आई गोट प्लेटफॉर्म पर कर्मयोगी कोर्स, साइबर जागरूकता के क्षेत्र में सचेत एप्लीकेशन व स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रकृति परीक्षण जैसे अभियानों का संचालन किया जा रहा है। महानिदेशक ?ने इन अभियानों को सफल बनाने के लिए नैतिक मूल्यों, जीवन सिद्धान्तों, तकनीक समावेशन, पारदर्शिता, महिला सशक्तिकरण और लोकतान्त्रिक मूल्यों को ध्यान में रखकर अपना सहयोग प्रदान करने के बारे में बताया है।

उन्होने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों का मुख्य कार्य अपने सहकर्मियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के साथ-साथ, सीमावर्ती और दुर्गम क्षेत्रों में स्थानीय नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। एस.एस, जीडी (ओटी) राहुल कुमार यादव को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड प्रशिक्षु पुरस्कार के लिए गृह मंत्री स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। नवनियुक्त अधिकारियों ने कहा कि एक साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद वह देश की सेवा के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता पिता की प्रेरणा और देशभक्ति के जुनून के कारण आज वह भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में शामिल हो गए हैं।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top