
कठुआ 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस की समग्र देखरेख में कठुआ पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपने अथक प्रयासों को जारी रखते हुए पुलिस स्टेशन लखनपुर के अधिकार क्षेत्र में लगभग 4.28 ग्राम चिट्टो के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जनकारी के अनुसार एसएचओ पुलिस थाना लखनपुर त्रिभवन खजूरिया की निगरानी में लखनपुर पुलिस टीम ने शमशान घाट लखनपुर क्षेत्र के पास बाईपास रोड पर विशेष चेकिंग ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को जांच के लिए रोका। चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी ने उसके कब्जे से लगभग 4.28 ग्राम चिट्टा बरामद किया। तस्कर की पहचान परमवीर सिंह पुत्र स्वार्म सिंह निवासी शिव मंदिर माधोपुर तहसील व जिला पठानकोट के रूप में हुई है। इसके बाद बरामद सभी नशीले पदार्थों को जब्त कर तस्कर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में लखनपुर पुलिस थाना में एफआईआर 38/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
