Chhattisgarh

कोरबा : महापौर ने ईमानदारी के लिए कमल किशोर को सम्मानित किया

कोरबा : महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने ईमानदारी के लिए कमल किशोर को सम्मानित किया

कोरबा, 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मोर संगवारी योजना में काम करने वाले कमल किशोर नेवले को आज सोमवार को महापौर संजू देवी राजपूत ने उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया। एसईसीएल सुरा कछार बाकी मोगरा में सब रीजनल मैनेजर के पद पर पदस्थ राजकुमार मंडल का पर्स उनकी जेब से कहीं गिर गया था। कमल किशोर को यह पर्स मिला, पर्स के अंदर ना तो पता संबंधी कोई जानकारी थी और ना ही मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस था और 10 हजार रुपये थे।

कमल किशोर ने ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उनका पता लगाना चाहा किंतु वर्तमान में उनका एड्रेस चेंज हो चुका था, काफी कोशिश कर उनसे संपर्क किया और पर्स लौटाया । राजकुमार मंडल ने कमल किशोर की इस ईमानदारी के लिए पुरस्कार स्वरूप रुपये देने चाहे, किंतु उन्होंने कहा कि यदि मुझे रुपये ही लेने होते तो मैं पर्स ही क्यों लौटाता। महापौर संजू देवी के संज्ञान में जब यह बात आई तो उन्होंने कमल किशोर को बुलाकर सम्मानित किया। उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top