
जया बच्चन इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हों, लेकिन वे चर्चा में बनी रहती हैं, जिसकी वजह अक्सर उनका गुस्सैल मिज़ाज होता है। जया बच्चन का नया वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वह अपने एक फैन से काफी नाराज नजर आ रही थीं।
इस वीडियो में एक महिला जया बच्चन के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उनकी पीठ पर हाथ रखती नजर आ रही है। इसके बाद अभिनेत्री महिला की ओर देखती है और उसका हाथ झटक देती है। इसके बाद महिला का पति उनकी फोटो लेने की कोशिश करता है। यह देखकर जया बच्चन और भी क्रोधित हो जाती हैं। वे महिला और उसके पति से सबके सामने पूछताछ करते हैं। वे दोनों अभिनेत्री से सॉरी, सॉरी कहते नजर आ रहे हैं, लेकिन जया बच्चन का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है। जया बच्चन ने न सिर्फ फैन को डांटा, बल्कि उसे तमीज और शालीनता का पाठ भी पढ़ा डाला। इसके बाद जया वहां से चली जाती है।
जया बच्चन का यह वीडियो देखने के बाद नेटिजंस ने एक्ट्रेस के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। नेटिज़ेंस ने जया बच्चन के कार्यों की आलोचना करते हुए टिप्पणी की है, जया बच्चन को कितना घमंड है, जया बच्चन का स्वभाव असभ्य है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि जयाजी ने वास्तव में उस महिला को धक्का दिया। जया बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2023 में आई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम किया था। फिलहाल वह लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर बहस करती नजर आती हैं।———————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
