हाथरस, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मथुरा मार्ग पर नौगांव बंबा के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की जान चली गई। यहां डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार वकील खान की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी हरिलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
गांव दगसह निवासी वकील खान को हाल ही में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। वे अपने बेटे के नामकरण संस्कार के लिए सामान खरीदने सादाबाद जा रहे थे। उन्होंने अपने गांव के हरिलाल को भी बाइक पर बिठाया था। तेज गति से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने वकील खान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल हरिलाल को उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है।
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जो परिवार बेटे के नामकरण की तैयारी कर रहा था, उसे पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी करनी पड़ रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
