Madhya Pradesh

मप्रः मादा चीता और शावकों का वीडियो वायरल होने पर फील्ड स्टाफ पर होगी कार्रवाई

शावकों के साथ किया बकरियों का शिकार करते मादा चीता

भोपाल, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान के आगरा रेंज की सीमा के पास मानव बस्ती के करीब कृषि क्षेत्र में घूम रहे चीता ज्वाला और उसके चार शावक के नजदीक जाकर पानी पिलाने और उसका वीडियो वायरल करने के मामले में फील्ड स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग द्वारा रविवार को यह जानकारी दी गई।

जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने बताया कि वन विभाग द्वारा सामान्य तौर पर निगरानी टीम को निर्देश दिये गये हैं कि जब भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो तो चीता को जंगल की ओर वापस मोड़ने एवं लुभाने के प्रयास किये जायें, जिससे मानव-चीता संघर्ष की स्थिति न बने। साथ ही जब भी चीता कृषि क्षेत्र में या मानव बस्ती के करीब जाता है, ऐसी स्थिति में संबंधित रेंज से अतिरिक्त स्टाफ बुलाया जाता है। इस प्रकरण में भी आगरा रेंज से अतिरिक्त फील्ड स्टाफ बुलाया गया था। वन विभाग की ड्यूटी के लिये आगरा रेंज के कूनो डब्ल्यूएलडी में रखे गये वाहन चालक ने ज्वाला और उसके चार शावकों को स्टील के कटोरे में पानी पिलाया, जबकि ऐसी स्थिति में दूर रहने के स्पष्ट निर्देश हैं और निगरानी दल को चीतों को नजदीक से संभालने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। केवल अधिकृत कर्मचारी ही किसी विशेष कार्य के लिये चीते के नजदीक जा सकता है। इस घटना में फील्ड स्टाफ ने निर्देशों का उल्लंघन किया और अनुशासनहीनता दिखायी। साथ ही अनुशासन और निर्देश की अवहेलना करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया। इस कारण कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top