Punjab

पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तस्कर से पकड़ी दो किलो हेरोइन, हथियार भी बरामद

पंजाब पुलिस द्वारा बरामद हेरोइन

चंडीगढ़, 06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस ने फाजिल्का में मुठभेड़ के बाद एक तस्कर से 2 किलोग्राम हेरोइन व हथियार बरामद किए हैं।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार शाम सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि पुलिस ने फाजिल्का के गांव घुबाया के निकट लाधुका पुल के पास नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया।

आरोपी रुकने की बजाय भागने लगा। पुलिस ने जब आरोपी का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से आरोपी वहीं गिर गया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान फाजिल्का निवासी साजन सेतिया के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के पास से एक बैग बरामद किया जिसमें दो किलोग्राम हीरोइन, अलावा एक 32 बोर की पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, दो खाली खोल बरामद किए हैं।

पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है। बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के सीमापार लिंक तथा हेरोइन के बारे में पूछताछ की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top