Uttar Pradesh

संभल में श्री राम नवमी पर पहली बार निकली भव्य शोभायात्रा

संभल में रामनवमी के मौके पर पहली बार  विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा भगवा ध्वज लहराते युवा।

मुरादाबाद, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में रविवार को श्री रामनवमी के मौके पर पहली बार विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में झांकियां संग भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हाथों में जय श्री राम के नारे लगाए और भगवा झंडा लहराए। शोभा यात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल, आरएएफ के जवान व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता ने बताया कि संभल जनपद में पहली बार विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले निकली शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा यात्रा मार्ग में परंपरा, संस्कृति, आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। संभल का गौरवशाली अतीत वापस लौट रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज पहली बार श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। जनपद में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे थे। स्थानीय पुलिस के अलावा आरएएफ के जवान भी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे। शोभायात्रा के दौरान ड्रोन से भी लगातार निगरानी होती रही।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top