Uttar Pradesh

इथनॉल से किसान होंगे खुशहाल, देश की होगी तरक्की : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर के सहजनवां में मुख्यमंत्री ने नए इथनॉल प्लांट का किया उद्घाटन*
गोरखपुर के सहजनवां में मुख्यमंत्री ने नए इथनॉल प्लांट का किया उद्घाटन*
गोरखपुर के सहजनवां में मुख्यमंत्री ने नए इथनॉल प्लांट का किया उद्घाटन*
गोरखपुर के सहजनवां में मुख्यमंत्री ने नए इथनॉल प्लांट का किया उद्घाटन*
गोरखपुर के सहजनवां में मुख्यमंत्री ने नए इथनॉल प्लांट का किया उद्घाटन*
गोरखपुर के सहजनवां में मुख्यमंत्री ने नए इथनॉल प्लांट का किया उद्घाटन*
गोरखपुर के सहजनवां में मुख्यमंत्री ने नए इथनॉल प्लांट का किया उद्घाटन*
गोरखपुर के सहजनवां में मुख्यमंत्री ने नए इथनॉल प्लांट का किया उद्घाटन*

– बोले सीएम, जल्द देश में इथनॉल से चलने लगेंगी गाड़ियां और हवाई जहाज

– इथनॉल उत्पादन से विदेशी मुद्रा की होगी बचत, किसानों की बढ़ेगी आमदनी : सीएम

– केयान डिस्टिलरी में हर रोज होगा 3 लाख लीटर इथनॉल का उत्पादन : मुख्यमंत्री

– आज प्रदेश का हर उद्यमी करना चाहता है गीडा में निवेश : योगी

– गीडा में बीते 8 साल में 15 हजार करोड़ से अधिक का निवेश, 50 हजार युवाओं को मिला है रोजगार : योगी

गोरखपुर, 06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम सहजनवां में केयान डिस्टिलरी प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं और गीडा के अंतर्गत नए उद्योग की शुरुआत के लिए भी बधाई दी। उन्होंने बताया कि 30 एकड़ में फैला यह प्लांट अनाज से इथनॉल बनाएगा, जो देश और किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

–विदेशी मुद्रा बचेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्लांट शराब बनाने की फैक्ट्री नहीं, बल्कि एक इथनॉल उत्पादन इकाई है। इससे पेट्रोल और डीजल की जगह इथनॉल के इस्तेमाल को बल मिलेगा, जिससे गाड़ियां और हवाई जहाज भी चल सकेंगे। सीएम ने बताया कि भारत हर साल 7-8 लाख करोड़ रुपये का पेट्रोल-डीजल खरीदता है। अगर किसानों के अनाज से इथनॉल बनेगा, तो विदेशी मुद्रा बचेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी। इससे देश मजबूत होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

–स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार, किसानों को फायदा

मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां रोजाना साढ़े तीन लाख लीटर इथनॉल बनेगा, जो आगे बढ़कर पांच लाख लीटर तक पहुंचेगा। इस प्लांट में रेक्टिफाइड स्पिरिट भी तैयार होगी, जिसका इस्तेमाल आधुनिक दवाइयों में होगा। सीएम योगी ने कहा कि पिछले आठ साल में डबल इंजन की सरकार ने किसानों के हित में काम किया है। पहले सड़ा हुआ अनाज और गन्ना बेकार जाता था, लेकिन अब इससे इथनॉल बन रहा है। उत्तर प्रदेश में 177 करोड़ लीटर इथनॉल बन रहा है, जो पेट्रोल-डीजल के साथ मिलाया जा रहा है।

–किसानों के लिए दोहरी कमाई का मौका, खराब अनाज और पराली से भी होगा लाभ

मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि वे टूटा चावल, खराब गेहूं, पराली और गन्ना इस प्लांट में लाएं। यह डिस्टिलरी इन्हें खरीदेगी। इससे किसानों को अनाज का दाम तो मिलेगा ही, साथ में पराली और बेकार सामान से भी कमाई होगी। 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्लांट से दो हजार लोगों को सीधे और इतने ही लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

–आठ साल में बदली गोरखपुर की तस्वीर

सीएम योगी ने कहा कि आठ साल पहले गोरखपुर के गीडा में कोई निवेश नहीं करना चाहता था। मगर बीते आठ साल में यहां 15 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश आया है और 50 हजार युवाओं को नौकरी मिली है। गीडा में डिप्लोमा कोर्स और ट्रेनिंग की व्यवस्था भी शुरू की गई है। प्लास्टिक पार्क, गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री जैसे नए प्रोजेक्ट भी आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अब लोग मानते हैं कि यूपी और गोरखपुर में निवेश करना सुरक्षित है। उद्यमी गीडा में निवेश करने को इच्छुक हैं।

–उद्यम के साथ साथ पर्यावरण की रक्षा भी हमारा दायित्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी इतनी बेहतर हो चुकी है कि अब हमें निवेश के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा भी करनी होगी। उन्होंने ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल पर जोर देते हुए जीरो लिक्विड डिस्चार्ज और सौर ऊर्जा को अपनाने की बात कही। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि धरती माता की सेहत का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने उदाहरण दिया कि जैसे शरीर में धमनियां रक्त वाहिकाओं का काम करती हैं, वैसे ही धरती पर नदियां उसकी रक्त वाहिकाएं हैं। इसलिए हमें नदियों की स्वच्छता और उनके निर्बाध बहाव को बनाए रखना होगा।

–नियुक्ति पत्र पाकर खिले युवाओं के चेहरे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन से पहले इथनॉल से भरे टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कम्पनी के कर्मचारियों से मुलाकात की और डिस्टिलरी प्लांट की कार्यप्रणाली को करीब से देखा। इस दौरान उन्होंने कई युवाओं को कंपनी में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी सौंपे, जिनमें मनीषा पांडेय, निशिता श्रीवास्तव, रवि किरन प्रसाद, दिवाकर सिंह और पंकज शर्मा शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में केयान डिस्टिलरी के नाम से इथनॉल प्लांट स्थापित करने वाले उद्यमी विनय कुमार सिंह, उनके परिवारजनों और कंपनी में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन समारोह में गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, विधायकगण प्रदीप शुकला, विपिन सिंह, फतेहबहादुर सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, सरवन निषाद, एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, केयान डिस्टलरी के प्रबंधन निदेशक विनय कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top