Uttar Pradesh

2.75 लाख रुपए से हाेगा सद्भावना सेतु और हनुमान घाट का सुंदरीकरण: गिरीश चंद्र यादव

नींव की खुदाई करते राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव
शिलान्यास पूजन करते राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव

जौनपुर,06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सद्भावना सेतु से हनुमान घाट पर बने घाट का सुंदरीकरण कराने और आवागमन के लिए रोड व मुख्य द्वार पर गेट के निर्माण कराने के लिए खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने स्थापना निधि से 2.75 लाख रुपए स्वीकृत कराई, यह कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। शनिवार रात राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने सद्भावना सेतु के समीप स्वीकृत कार्य का विधि विधान पूजन, मंत्रोच्चारण करके शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री कहा कि सद्भावना सेतु से हनुमान घाट होते हुए बजरंग घाट तक निर्माण नमामि गंगे योजना द्वारा कराया गया है लेकिन हमको इसको और भी सुन्दर बनाने का काम करना है अभी बहुत से काम अधूरे हैं, जिसको पूरा कराना है जिससे ये घाट और भी सुन्दर दिखे। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, और यहां नगर व आस-पास के लोगों को अपने परिवार और बच्चों के साथ घूमने का आनंद मिलेगा।आज जिस कार्य का शिलान्यास किया गया है उसके अंतर्गत सद्भावना सेतु से हनुमान घाट के आगे तक पत्थरकी सड़क बनेगी। रोड के बगल में बाउंड्रीवाल, व नाली का निर्माण होगा। इसके साथ दो डीलक्स शौचालय का निर्माण होगा। कपड़े बदलने के लिए दो चेंजिंग रूम का निर्माण होगा। नीचे घाट की तरफ सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। सद्भावना सेतु के बगल में एक मुख्य द्वार का भी निर्माण कराया जाएगा।शिलान्यास कार्यक्रम को पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, व उच्च शिक्षा आयोग़ के पूर्व सदस्य डॉ. राज नारायण त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने किया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top