HEADLINES

आआपा विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ कानून में संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

सुप्रीम कोर्ट फाइल फोटो

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ कानून में संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि वक्फ कानून में संशोधन कर मुस्लिमों के धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायतता पर प्रहार किया गया है।

याचिका में कहा गया है कि वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों के धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों का प्रबंधन करने के अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करता है। अमानतुल्लाह खान के पहले कांग्रेस पार्टी के सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस संशोधन को मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भेदभावपूर्ण बताते हुए याचिका दायर की है।

कांग्रेस सांसद की याचिका में कहा गया है कि यह बदलाव मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। याचिका में कहा गया है कि वक्फ संशोधन विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन पर मनमाने तरीके से प्रतिबंध लगाता है और मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्वायत्तता को कमजोर करता है।

ओवैसी की याचिका में कहा गया है कि वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है। इस बिल को कानून बनने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी मिलना बाकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top