Maharashtra

बीड में गृह राज्यमंत्री का योगेश कदम का मोबाइल गायब, मामला दर्ज

मुंबई, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बीड जिले में शनिवार को गृह राज्यमंत्री योगेश कदम का मोबाइल शनिवार को गायब हो गया। इस मामले की शिकायत बीड़ जिले के केज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। केज पुलिस स्टेशन की टीम कदम के मोबाइल की सरगर्मी से तलाश कर रही है। केज पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक वैभव पाटिल ने बताया कि गृह राज्यमंत्री आज बीड़ में मस्साजोग के मृतक सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिलने आए थे। उसी समय उनका मोबाइल किसी ने गायब कर दिया। इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है, मोबाइल की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

बीड जिले में मस्साजोग के सरपंच की जघन्य हत्या कर दी गई थी। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है। शनिवार को गृह राज्यमंत्री योगेश कदम मृतक सरपंच संतोष देशमुख के परिवार वालों से मिलने गए थे। इसके बाद योगेश कदम ने मीडिया को भी संबोधित किया था। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल गायब हो गया। उधर विपक्ष ने कहा है कि अगर राज्य के मंत्री का मोबाइल फोन सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कैसे हो सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top