Maharashtra

दिवा और मुंब्रा में चौथे दिन 82 नल कनेक्शन ध्वस्त

Tmc cut tap connection in Diva Mumbra

मुंबई ,5 अप्रैल ( हि. स.) । ठाणे नगर निगम ने अपने अभियान के चौथे दिन आज दिवा और मुंब्रा क्षेत्रों में 82 अनधिकृत जल कनेक्शन काट दिए। इस मामले में 2 मुकदमे दर्ज किये गये हैं। अब तक कुल 4 मामले दर्ज किये गये हैं।

इससे पहले तीसरे दिन 57 अनाधिकृत नल कनेक्शन काटे गए थे। इसलिए पहले दिन 29 नल कनेक्शन काटे गए। अगले दिन 44 नल कनेक्शन ध्वस्त किए गए।

ठाणे मनपा की ओर से आज बताया गया कि कल्याण फाटा से वाई जंक्शन तक 03 वाणिज्यिक और 21 घरेलू अनधिकृत जल कनेक्शन काट दिए गए। इसके अलावा, 5 मोटर और पंप जब्त कर लिए गए तथा एक अनधिकृत टैंकर फिलिंग स्टेशन को बंद कर दिया गया। मुंब्रा और दिवा क्षेत्र में अब तक, वाई जंक्शन से मुंब्रा तक 35 आवासीय अनाधिकृत जल कनेक्शन काट दिए गए। उपनगरीय अभियंता का कहना है कि कि दिवा चौक और महोत्सव मैदान के पास 23 आवासीय अनाधिकृत जल कनेक्शन भी काट दिए गए हैं।

नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने अनाधिकृत पाइप कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। तदनुसार, यह कार्रवाई मुंब्रा-दिवा वार्ड समिति के अतिक्रमण विभाग और जल आपूर्ति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पिछले चार दिनों से अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे और मनपा अभियंता प्रशांत सोनगरा के मार्गदर्शन में की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top