

पुलिस आयुक्त को भेजा वीडिया, फिर हुई कार्रवाई, एक गिरफ्तार
वडोदरा, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वडोदरा शहर के समीप विश्वामित्री नदी प्रोजेक्ट अंतर्गत वडसर नदी किनारे चल रहे प्रोजेक्ट की जानकारी लेने गए वडोदरा म्युनिसिपल कमिश्नर को वहां देशी शराब की भट्ठी दिखाई दी। आयुक्त ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस आयुक्त को भेजा। पुलिस ने शनिवार को देशी शराब की भट्ठी को नष्ट कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो महिलाएं फरार हैं।
वडोदरा म्युनिसिपल कमिश्नर दिलीप राणा चार अप्रेल की शाम विश्वामित्री नदी प्रोजेक्ट के वडसर में चल रहे काम का निरीक्षण करने गए थे। यहां नदी किनारे देशी शराब की भट्ठी को सुलगते देख वे चौंक गए। इस पर अधिकारियों की सहायता से देशी शराब की भट्ठी का वीडियो बनवा लिए। साथ ही कई फोटो भी खींच लिए। यह सभी वीडियो और फोटो पुलिस कमिश्नर को भेजे गए। शनिवार सुबह पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार की सूचना पर पीसीबी के पीआई सीबी टेंडेल ने पुलिसकर्मियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। वडसर बिल्ला बोंग स्कूल के पीछे पार्लमेरा अपार्टमेंट के सामने झोपड़ी में रहने वाला विक्रम ठाकोर नामक आरोपी नदी के किनारे देश शराब का भट्ठी चला रहा था। पुलिस ने आरोपी विक्रम ठाकोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथ काम करने वालीं महिला मीनाक्षी ठाकोर और ज्योत्सना ठाकोर पुलिस की पकड़ में नहीं आईं। पुलिस की छापेमारी में देशी शराब बनाने के लिए प्रयोग आने वाले 3 बैरेल, 9 प्लास्टिक के बैरेल, 7 प्लास्टिक का केरबा, 2 पाइप समेत 15 लीटर देशी शराब जब्त की गई। घटनास्थल पर रखा गया 1800 लीटर वॉश नष्ट किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
