
नर्मदापुरम, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नर्मदापुरम सलकनपुर रोड पर ऊंचाखेड़ा के पास शुक्रवार देर रात एक डंपर ने सड़क किनारे खड़े पाँच युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में एक का जिला अस्पताल और बाकी तीन का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे ऊंचाखेड़ा के पास की है।घायल युवक आयुष के पिता ने बताया कि शुक्रवार रात काे उनका बेटा अपनी तीन दाेस्ताें साहिल, सूरज कुशवाहा, राहुल, फतह और एक अन्य के साथ देवी दर्शन करने के लिए ऑटाे से जा रहे थे। इस दाैरान ऊंचाखेड़ा के पास कुछ काम से ऑटो से उतरे। सभी सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक बिना लाइट वाला डंपर आया और उन्हें कुचलते हुए भाग गया। तत्काल अन्य साथियों ने उसी ऑटो में रखकर जिला अस्पताल नर्मदापुरम लेकर आए। तीन घायलों को परिजन निजी अस्पताल उपचार के लिए ले गए। आयुष के सिर में चोट आई है। उसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
वहीं, घायलों और एक युवक को अचेत अवस्था में नर्मदापुरम जिला अस्पताल लाया गया। एक युवक सूरज कुशवाह (31) निवासी आदर्शनगर आईटीआई को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे ने बताया मर्ग कायम किया। घटनास्थल दूसरे ऊंचाखेड़ा है। इसलिए जांच के लिए डायरी से बुधनी थाना भेजी जाएगी। बुधनी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी का कहना है कि हमें एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उससे पहले घायलों को जिला अस्पताल नर्मदापुरम ले जाया जा चुका था।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
