
झांसी, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक स्विमिंग पूल संचालक को कुछ मनबढ़ लोगों ने पूल में डुबो-डुबोकर जान से मारने का प्रयास किया। उसे बचाने आए कर्मचारियाें को भी मनबढ़ाें ने खूब पीटा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले का वीडियो वायरल हाेने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने
स्विमिंग पूल मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आराेपिताें की तलाश शुरू कर दी है।
प्रेमनगर थाना इलाके के हंसारी निवासी शिकायकर्ता निपुण राय उर्फ अमित राय ने पुलिस को बताया कि उनका शिवगंगा हेवन के नाम से स्विमिंग पूल है। शुक्रवार की शाम वह अपने स्विमिंग पूल पर बैठा था। तभी नशे की हालत में हंसारी निवासी अरमान उर्फ भूरा यादव अपने साथी अमन यादव उर्फ धीरज, राजगढ़ निवासी राहुल यादव व अन्य लाेग स्विमिंग करने पहुंचे। नशे में स्विमिंग पूल में नहाने से जब उन्हाेंने मना किया गया तो उन लोगों ने उस पर लात-घूंसे और थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। जान से मारने की नीयत से स्विमिंग पूल में फेंका गया। स्विमिंग आने की वजह से उसने किसी तरह दूसरी तरफ से निकलकर अपनी जान बचाई। अन्य कर्मचारी जब उसे बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। इस बीच पुलिस को फोन लगाया तो सभी हमलावर मौके से भाग गए।
थाना प्रभारी प्रेमनगर सरिता मिश्रा ने शनिवार काे बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि आरोपी पर पहले से ही अपराधिक मामला दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
