Uttar Pradesh

अमृत भारत स्टेशन योजना विकास के लिए रेलवे ने मांगे सुझाव

अमृत भारत स्टेशन

प्रयागराज, 04 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रेल प्रशासन ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। जिसके लिए आम जनों से सुझाव मांगा गया है, जिससे स्टेशन को और भव्य बनाया जा सके। इसके लिए सभी नागरिक अपना सुझाव दे सकते हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इसके अंतर्गत प्रयागराज मण्डल के सोनभद्र, फिरोजाबाद, गोविंदपुरी, कानपुर अनवरगंज, खुर्जा, मैनपुरी, मिर्जापुर, मानिकपुर, शिकोहाबाद, चुनार, विन्ध्याचल, इटावा, पनकी धाम, फतेहपुर एवं टूंडला सहित कुल 15 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आप अपनी पसंद के अनुरूप चिह्नित अमृत भारत स्टेशन के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं। आप स्टेशन पर क्षेत्रीयता या ऐतिहासिकता की झलक चाहते हैं तो अपने विचार रेलवे को प्रेषित कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड अपनी वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर ’सुझाव दो, आपका स्टेशन कैसा हो’ लिंक के माध्यम से आपकी राय आमंत्रित कर रहा है।

पीआरओ ने बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने इंडियन रेलवे के वेबसाइट पर यह लिंक तैयार किया है। लिंक पर क्लिक करते ही सामने सुझावों से सम्बंधित पेज खुल जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने स्टेशन के पुनर्विकास में बदलाव चाहता है, तो वह पेज पर दिए गए विकल्पों को अपनी इच्छानुसार भर सकता है। सुझाव देने वाले को वेबसाइट पर नाम, पता, व्यवसाय, मोबाइल नंबर और ईमेल अंकित करने के साथ स्टेशन का नाम चुनना होगा।

आप अपने स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में देखना चाहते हैं, स्टेशन के लिए उन्नत एप्रोच रोड, स्टेशन के दोनों तरफ से शहर से कनेक्टिविटी, स्टेशन से बाहर निकालने के रास्ते, प्रतीक्षालय का डिजायन, ऐतिहासिक या क्षेत्रीयता के आधार पर स्टेशन का स्वरूप, दिव्यांगजन, महिला और बच्चों समेत यात्री सुविधाओं से सम्बंधित अपनी राय दे सकते हैं। सुझाव से सम्बंधित आडियो और वीडियो के अलावा अभिलेख भी अपलोड कर सकते हैं। पेज पर इसके लिए भी अलग से विकल्प दिए गए हैं। सबमिट करने के साथ आपका सुझाव रेल मंत्रालय तक पहुंच जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top