
बलरामपुर, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने सवा साल बाद निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के पदाधिकारियों की घोषणा गुरुवार की देर शाम काे कर दी है। छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का अध्यक्ष शशांक शर्मा को बनाया गया है। संस्कार भारती बलरामपुर जिला इकाई के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
संस्कार भारती के प्रांतीय पवन कुमार पांडेय ने आज शुक्रवार को बताया कि शशांक शर्मा को छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष बनाए जाने पर संस्कार भारती के सभी सदस्यों के लिए खुशी की बात है। संस्कार भारती निरंतर कला और साहित्य के क्षेत्र में कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
संस्कार भारती के जिला इकाई के मनोज तिवारी, अजय कुमार मेहता, दिवाकर मुखर्जी, उज्जवल तिवारी, महेश कुमार, दिनेश नाग, राजेश भारती एवं राजदेव यादव ने शशांक शर्मा को छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष बनाए जाने बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
