मुंबई, 3 अप्रैल, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल तथा 07062/07061 भावनगर टर्मिनस-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल के फेरों को विस्तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 04828/04827 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल [26 फेरे]: ट्रेन संख्या 04828 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 06 अप्रैल से 29 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04827 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 05 अप्रैल से 28 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 04714/04713 बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल [26 फेरे]: ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 04 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से 17.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 03 अप्रैल से 26 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, साबरमती, महेसाणा, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 03418/03417 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल सोमवार, 14 अप्रैल को 12.30 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और बुधवार को 02.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 03417 मालदा टाउन – उधना स्पेशल शनिवार, 12 अप्रैल, 2025 को मालदा टाउन से 12.20 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 00.45 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, दोंडाइचा, अमलनेर, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 07062/07061 भावनगर टर्मिनस-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल का विस्तार: ट्रेन संख्या 07062 भावनगर टर्मिनस-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल को 01 जून, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 07061 हैदराबाद-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 30 मई, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल को 26 अप्रैल, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल को उधना स्टेशन को छोड़कर मौजूदा संरचना, मार्ग, समय और ठहराव पर 29 अप्रैल, 2025 तक विस्तारित किया गया है। ये ट्रेनें अब उधना के बजाय सूरत स्टेशन पर रुकेंगी।
ट्रेन संख्या 04828, 04714 तथा ट्रेन संख्या 09189 के विस्तारित फेरों की बुकिंग शुरू है, जबकि ट्रेन संख्या 03418 एवं ट्रेन संख्या 07062 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 4 अप्रैल, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / कुमार
