Chhattisgarh

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे, दंतेवाड़ा में करेंगे रात्रि विश्राम

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर प्रवास पर

जगदलपुर, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा अपने बस्तर प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे। मां दंतेश्वरी एयरपाेर्ट में भाजपा के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा पदाधिकारियाें कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने के बाद उपमुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बस्तर संभाग ‘के सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकाें के सुरक्षा कैम्पो का निरीक्षण कर जवानाें से मुलाकात करते हुए उनका हाैसल अफजाई करेंगे। उसके पश्चात दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें आज रात्री में आयाेजित हाेने वाले बस्तर के श्रीराम की प्रस्तुति डाॅ. कुमार विश्वास का स्वागत कर मंच साैपेंगे, वहीं उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा दंतेवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे।उल्लेखनीय है कि बस्तर के श्रीराम की प्रस्तुति देने के लिए डाॅ. कुमार विश्वास बुधवार काे जगदलपुर पंहुच गये हैं, आज रात्री में दंतेवाड़ा में बस्तर के श्रीराम से बस्तर की जनता का साक्षात्कार करवायेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top