नई दिल्ली, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के सरोजनी नगर थाना पुलिस ने जीतू उर्फ जितेन्द्र नामक एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे चाकू और चोरी की दो बाइक व स्कूटी बरामद की हैं। जांच में पता चला है कि वह झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के सात मामलों में शामिल रहा है।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बुधवार को बताया कि जीतू उर्फ जितेन्द्र बवाना का रहने वाला है। 28 मार्च को गश्त के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने कुछ दिन पहले स्कूटी अपने साथी संजीव उर्फ संजू के साथ सरोजनी नगर डिपो से चुराई थी। दोनों आरोपित बाइक या स्कूटी चुराते थे और उसके बाद दिल्ली के विभिन्न इलाकों में झपटमारी की वारदात को अंजाम देते थे।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
