Uttar Pradesh

एनटीपीसी के सहयोग से शिवरी में बनेगा दो हजार टीपीडी क्षमता का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट : नगर विकास मंत्री

शिवरी में वेस्ट टू एनर्जी प्लाण्ट देखते नगर विकास मंत्री एके शर्मा (फोटो)

लखनऊ, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । लखनऊ में शिवरी प्लाण्ट का निरीक्षण करने पहुंचें नगर विकास, ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द एनटीपीसी के सहयोग से शिवरी में दो हजार टीपीडी क्षमता का वेस्ट टू एनर्जी प्लाण्ट बनाया जायेगा। शिवरी प्लाण्ट के विद्युत खपत को कम करने के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जायेगा। एक से दो वर्ष के भीतर ही शिवरी के पूरे कूड़े का निस्तारण हो जाएगा और कूड़े से खाली हुई जमीन को समाज के लिए उपयोगी बनाया जायेगा।

नगर विकास, ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि शिवरी गांव के लोगों के उपयोग के लिए यहां पर पार्क, स्टेडियम, अस्पताल एवं स्कूल भी बनाया जायेगा। शिवरी में इकट्ठा कूड़े का कुछ भाग बायो रिमेडियेशन से किया जा रहा है। आरडीएफ का प्रयोग कर ज्वलनशील पदार्थ बनाये जा रहे हैं, जिसका प्रयोग फैक्ट्रियों में ईंधन के लिए सप्लाई होता है। जिससे लखनऊ नगर निगम को आय हो रही है।

मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि शिवरी प्लांट से निकलने वाले कुछ अन्य पदार्थों का उपयोग हाईवे और नेशनल हाईवे बनाने में किया जा रहा है। कचरा प्रबंधन की इस तकनीक को सीखने और समझने के लिए देश के अन्य राज्यों सहित विदेश से भी लोग यहां आ रहे हैं। शिवरी का कूड़ा प्रबंधन पूरे देश एवं विश्व के लिए एक दिन मिशाल बनेगा। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, विधान परिषद सदस्य रामचन्द्र प्रधान, पार्षदों, ग्राम पंचायत शिवरी के ग्राम प्रधान सहित नगर निगम लखनऊ के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top