RAJASTHAN

नगर निगम ग्रेटर ने बनाया सर्वाधिक राजस्व वसूली का रिकॉर्ड, वसूले 104.02 करोड़

निगम

जयपुर, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क वसूली में शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूक्मणी रियाड़ के निर्देश पर सभी राजस्व टीमों ने अथक प्रयास कर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 49.23 प्रतिशत अधिक वसूली की है। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम ग्रेटर द्वारा फर्म स्पैरो के माध्यम से नगरीय विकास के लगभग राशि 104.02 करोड़ रुपए राजस्व संग्रहण किया गया है। जो कि पिछले वर्ष की वसूली 69.70 करोड़ रुपए की तुलना में 49.23 प्रतिशत अधिक है। मालवीय नगर जोन द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगरीय विकास कर के कुल 20.65 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रहण किया था परंतु इस वित्तीय वर्ष में 31 मार्च 2025 को एक ही दिन में नगरीय विकास कर के 21.45 करोड़ रुपए के राजस्व वसूल की वसूली की है।

इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में जगतपुरा जोन द्वारा 10.79 करोड़, झोटवाड़ा जोन द्वारा 13.75 करोड़, मानसरोवर जोन द्वारा 14.15 करोड़, मुरलीपुरा जोन द्वारा 11.87 करोड़, सांगानेर जोन द्वारा 9.16 करोड़ एवं विद्याधर नगर जोन द्वारा 6.66 करोड़ रुपए राजस्व संग्रहण किया गया है जो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में अधिक है।

नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क के कुल 82.76 करोड़ रुपए वसूल की गई थी जबकि उक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क के रुप में 118.51 करोड़ रुपए वसूल किए गए। जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 35.75 करोड़ रुपए अधिक है।

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूक्मणी रियाड़ ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर की समस्त राजस्व टीम एवं फर्म स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से मार्च माह में नगरीय विकास कर की कुल राशि 56.78 करोड़ की वसूली की गई है। जो कि निगम में अब तक मार्च माह में सर्वाधिक वसूली का रिकॉर्ड बनाया गया है। इसके साथ ही नगरीय विकास कर की वसूल की गई कुल राशि 104.02 करोड़ रुपए में सरकारी उपक्रमों से भी कुल 17.96 करोड़ रुपए नगरीय विकास कर राशि वसूल की गई है।

मालवीय नगर जोन कार्यालय द्वारा भी नगरीय विकास कर की सर्वाधिक 46.84 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड राजस्व वसूली की गई है। जिसमें 31 मार्च को एक ही दिन में नगरीय विकास कर के लगभग 21.45 करोड़ रुपए का अविश्वसनीय राजस्व संग्रहण कर रिकॉर्ड बनाया है।

नगर निगम ग्रेटर द्वारा निगम मुख्यालय पर नगरीय विकास कर की वसूली एवं आपत्ति निराकरण के लिए तीन दिवसीय मेगा कैंप लगाकर आपत्तियों का तत्परता से निराकरण कर नगरीय विकास कर वसूल किए गए। इसके साथ ही इन मेगा कैंप में समस्त जोन क्षेत्राधिकार की संपत्ति धारकों द्वारा भूखंड से संबंधित नगरीय विकास कर बिलों के संबंध में नाम व पता, क्षेत्रफल उपयोग एवं डी.एल.सी. दर संबंधी आपत्तियां प्रस्तुत की गईं जिसमें राजस्व टीमों द्वारा आपत्तियों का त्वरित निस्तारण कर संपत्ति धारकों को संशोधित बिल जारी किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top