CRIME

एपीके लिंक से मोबाइल हैक कर ठगे 49 हजार रुपए

jodhpur

जोधपुर, 02 अप्रेल (Udaipur Kiran) । एक साइबर ठग ने ग्रामीण का एपीके लिंक के जरिये मोबाइल हैक कर 49 हजार रुपए की राशि ठग ली। पुलिस ने शिकायत मिलने पर इस राशि को होल्ड करवाया और संबंधित बैंक/वॉलेट से संपर्क कर पूर्ण राशि परिवादी के खाते में वापस रिफण्ड करवाने में सफलता प्राप्त की।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि भोपालगढ़ निवासी श्यामसिंह से फ्रॉडस्टर ने एपीके लिंक के जरिये मोबाइल हैक कर 49 हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया। परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर साइबर सैल द्वारा त्वरित संबंधित बैंक/वॉलेट से संपर्क कर 49 हजार रुपए की पूर्ण राशि होल्ड करवाकर परिवादी के खाते में वापस रिफण्ड करवाई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top