
अररिया 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
जिला में बैरगाछी थाना क्षेत्र के बोची पंचायत के बकरा टोला गांव में बुधवार को तीन देसी बम मिला है। गांव में बम बरामदगी की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया।
बैरगाछी थानाध्यक्ष कुमारी जूली पुलिस अधिकारियों के साथ गांव पहुंचकर अलग अलग स्थानों पर मिले तीन जिंदा बम को बरामद कर उसे निष्क्रिय करते हुए थाना लेकर आई है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। दरअसल स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी और इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से आपस में पथराव भी किया गया था।जिसमें कई लोगों की जख्मी होने की भी बात कही जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात को भी मारपीट के दौरान बम फटने जैसी तेज धमाका हुआ था। मामले को लेकर बैरगाछी पुलिस ने जांच भी की थी। लेकिन इसी बीच बुधवार दोपहर अलग अलग स्थानों पर जूट की रस्सी से बंधा तीन देशी बम मिलने की सूचना के बाद बैरगाछी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों बम को जब्त करते हुए उसे निष्क्रिय कर थाना लेकर आई है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मामले में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बैरगाछी थाना क्षेत्र के बोची बकरा गांव में तीन देशी बम मिले हैं,जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है।बम कैसे और कहां से आया है,पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।वहीं बीती रात दो पक्षों के आपसी झड़प में बम चलने की बात पर एसपी ने उनकी भी जांच करने की बात कही।मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।जमीन विवाद में आपस में झड़प होने की बात करते हुए एसपी ने लिखित शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
