Uttrakhand

छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा: कुलपति

छात्रों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा: कुलपति

पौड़ी गढ़वाल, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पौड़ी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ उद्घाटन व स्वामी विवेकानंद मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विवि के कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण ने कहा कि परिसर के छात्रों की समस्याओं के समाधान के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

बुधवार को छात्रसंघ उद्घाटन समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह बीजीआर परिसर के छात्र रहे हैं, यह मेरे लिए यह गौरव का पल है। उन्होंने कहा कि परिसर को वाई-फाई सुविधा से जोड़ लिया गया है। विभागों में फैकल्टी व अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता को लेकर परिसर निदेशक को पत्र भेजा गया है। परिसर को शिक्षक-कर्मचारियों की कमी से नहीं जूझने दिया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र राणा ने कहा कि छात्रहितों के लिए मेरी जब भी परिसर प्रशासन को आवश्कता होगी, मैं तत्परता के साथ मौजूद रहूंगा।

परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैराला ने परिसर की उपलब्धियों को सांझा किया।इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री ऋषभ रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिरुचि नौटियाल ,मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. पियूष सिन्हा, डा. गौतम कुमार आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top