Bihar

अररिया जिला कांग्रेस का कमान शाद अहमद को,संगठन की मजबूती के साथ पुराने कांग्रेसी परिवार को जोड़ना बताया प्राथमिकता

अररिया फोटो:जिला कांग्रेस अध्यक्ष शाद अहमद का स्वागत

अररिया, 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में भी परोक्ष-अपरोक्ष तौर पर लग गई है। कांग्रेस भी बिहार में अपनी खोई जमीन को नए सिरे से तलाश में जुटी है। इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बिहार के सभी जिलों में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के द्वारा जारी आदेश में अररिया जिला कांग्रेस का कमान शाद अहमद को सौंपा गया है। शाद अहमद पुराने कांग्रेसी रहे हैं और एनएसयूआई से लेकर युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में जिला से लेकर प्रदेश स्तर में कई पदों पर आसीन रहे हैं। फारबिसगंज नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद पद पर भी वे रहे हैं।शाद अहमद के कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने के ऐलान के बाद फारबिसगंज स्थित राम मनोहर लोहिया पथ स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

फूल माला और बुके देकर कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें जिला की संगठनात्मक जिम्मेवारी सौंपी जाने पर बधाई दे रहे हैं।समाजसेवी वाहिद अंसारी, इजहार अंसारी,आदिल खान,दिलीप पासवान,संजीव शेखर,मो. कलाम,आबिद हुसैन अंसारी,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,शंकर प्रसाद साह,युवा कांग्रेस के करण कुमार पप्पू,इरशाद सिद्दीकी, ओवेश यासीन,विधायक अब्दुर्रहमान आदि ने बधाई देते हुए आशा जताई कि शाद अहमद के नेतृत्व में अररिया जिला कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

मौके पर शाद अहमद ने राहुल गांधी समेत प्रदेश अध्यक्ष,प्रभारी सहित पार्टी के सभी शीर्षस्थ नेताओं को दी गई जिम्मेवारी को लेकर आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है।ऐसे में सामने बड़ी चुनौती है।बावजूद इसके उन्होंने संगठन को जिला से गांव और वार्ड स्तर तक मजबूती करने और पार्टी से अलग हुए पुराने कांग्रेसी को फिर से कांग्रेस पार्टी में जोड़े जाने को अपनी पहली प्राथमिकता करार दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top