
सिरसा, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने गली निर्माण में ढुलमुल रवैया अपनाने पर ठेकेदार को फटकार लगाई है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार मंगलवार को विधायक ने चुंगी वाली गली के निर्माण में हो रही देरी को लेकर संबंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान ठेकेदार की ओर से लेबर का बहाना लगाया गया, जिस पर विधायक ने सवाल किया कि जब व्यवस्था नहीं होती-तब ठेके लेते ही क्यों हो? लेबर की व्यवस्था करना उनकी जिम्मेवारी है, इसलिए अविलंब कार्य शुरू करना होगा, अन्यथा टेंडर कैंसिल करने की मांग करूंगा। ठेकेदार की ओर से दो दिन की मोहलत मांगी गई, जिस पर गोकुल सेतिया ने आखिरी चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार गली चुंगी वाली के निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों ने विधायक गोकुल सेतिया से आग्रह किया। लगभग एक माह से गली का निर्माण कार्य शुरू न होने पर उन्होंने संबंधित ठेकेदार से आग्रह भी किया। तब ठेकेदार ने टालमटोल की और जल्द काम शुरू करवाने की बात की लेकिन किया कुछ नहीं। अब फिर से स्थानीय निवासियों ने विधायक के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की तो गोकुल सेतिया ने ठेकेदार को आड़े हाथ लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
