Jammu & Kashmir

सेना की राइजिंग स्टार कोर के जेसीओ ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की

सेना की राइजिंग स्टार कोर के जेसीओ ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की

जम्मू, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सेना की राइजिंग स्टार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल राजन शरावत ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की।

राइजिंग स्टार कोर कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों के कुछ हिस्सों के परिचालन क्षेत्रों की देखरेख करता है जिसमें जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा बेल्ट भी शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि बैठक के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ने उपराज्यपाल के साथ सुरक्षा के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की। लेफ्टिनेंट जनरल शरावत के साथ टाइगर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल मुकेश भानवाला भी थे।

कठुआ जिले में चल रहे 10-दिवसीय अभियान के मद्देनजर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण थी। इस अभियान के दौरान दो आतंकवादी मारे गए जबकि चार पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए और एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सहित तीन अन्य घायल हो गए।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top