Uttar Pradesh

रेल विद्युतीकरण के सौ वर्ष पूर्ण होने पर रेलगाँव में वृक्षारोपण

वृक्षारोपण करते महाप्रबंधक

प्रयागराज, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड फूल डे के दिन वर्ल्ड कूल डे मनाना तथा वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन कम करने में योगदान देने के उद्देश्य से एनसीआर के महाप्रबंधक ने रेलगांव में वृक्षारोपण किया।

उत्तर मध्य रेलवे में रेल विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी एवं श्रीमती चेतना जोशी, अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे कल्याण संगठन की अध्यक्षता में रेलगाँव कॉलोनी परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि वृक्षारोपण में कुल 100 पौधे लगाए गए। इनमें जामुन, अनार, अर्जुन, कटहल, पीपल, नीम, नीबू, गुलाब, क्रोटन, कोलियस आदि सम्मिलित थे। पिछले साल हुए मियावाकी पौधारोपण में ही इन पौधों को लगाया गया। इन पौधों की सिचाई के लिए ड्रिप प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है जिससे गर्मी में पानी की दिक्कत न हो।

इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड टीम और उपस्थित सभी कर्मचारियों को कपड़े के थैले भी दिए गए। कपड़े के थैलों को बांटने का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुल 200 लोगों ने हिस्सा लिया। शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी तथा आने वाली गर्मियों में पौधों के संरक्षण के लिए एक बोतल एक प्लांट का अनुरोध भी किया।

कार्यक्रम मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबन्धक शिवाजी कदम तथा सीईडीई श्याम सुंदर मंगल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में पीसीएमई अनिमेष सिन्हा, पीसीईई यतेंद्र कुमार, पीसीई एस.सी जैन, अनुराग त्रिपाठी, वी.के गर्ग एसडीजीएम, अजय सिंह, ए.के.वर्मा, के.एम.सिंह, आर.पी.त्रिपाठी, आलोक केशरवानी के साथ अन्य अधिकारियों ने पौधे लगाए।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top