Haryana

सिरसा: लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढें विद्यार्थी: मंत्री कृष्ण बेदी

स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते मंत्री बेदी।

सिरसा, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सरकार प्रदेश की उन्नति व तरक्की के लिए काम कर रही है। इसकी झलक हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट में दिखाई दी है।

मंत्री कृष्ण बेदी सोमवार को गांव गंगा में स्कूल के वार्षिकोत्सव में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में लाडो योजना के तहत सरकार ने ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। बजट में योजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।

वहीं स्कूल के वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए मंत्री बेदी ने कहा कि किसी भी विद्यालय का जो वार्षिक उत्सव होता है, वो पिछले साल किए गए कार्यों का लेखा जोखा नहीं होता, बल्कि आने वाले साल में और सफलता प्राप्त करने के लिए दिशा और दशा तय करता है। इसलिए सभी लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढ़ें और स्वस्थ समाज के निर्माण में भागीदार बनें।

मंत्री ने कहा कि एक अध्यापक के सामने जब कोई विद्यार्थी कामयाब होकर सामने से निकलता है, तब उस अध्यापक के लिए बेहद गौरव के क्षण होते हैं। उन्होंने कहा कि अक्षर ज्ञान से कोई विद्वान नहीं होता, बल्कि जब विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करके निकलें तो वह संस्कारित हो और समाज के निर्माण में भागीदार बने।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने आज हर विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया है, पूर्व की सरकारों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बड़ी दिक्कत थी। विद्यालय की चार दिवारी तक नहीं होती थी। 2014 में जब हमारी सरकार बनी, तब सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों और स्टाफ को सभी मूलभूत सुविधाएं देने पर प्राथमिकता के साथ कार्य हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top