ENTERTAINMENT

तमन्ना भाटिया के घर पर रखी गई माता की चौकी, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

तमन्ना भाटिया - फोटो सोर्स ऑनलाइन

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। नवरात्रि के खास मौके पर तमन्ना ने अपने घर में माता की चौकी का आयोजन किया। इस दौरान वह रवीना टंडन की बेटी और अभिनेत्री राशा थडानी के साथ जमकर डांस करती नजर आईं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

तमन्ना भाटिया हर त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाती हैं, चाहे वह होली, दिवाली हो या नवरात्रि। इस बार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर उन्होंने अपने घर पर जगराते का आयोजन किया, जिसमें उनके करीबी लोग भी शामिल हुए। वीडियो में तमन्ना मां दुर्गा की पूजा करती हुई नजर आ रही हैं। भक्ति भाव में डूबी तमन्ना ने जगराते के दौरान भजन गाए और राशा के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

तमन्ना जल्द ही ‘ओडेला 2’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘ओडेला 2’, साल 2021 में आई सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ का सीक्वल है, जो दर्शकों को एक बार फिर रहस्य और रोमांच से भरपूर कहानी दिखाने वाली है।——————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top