West Bengal

ईद की रात सालों ने की जीजा की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हुगली, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

हुगली के चक बांसबेरिया स्थित चूड़ी महल इलाके में ईद की रात एक मामूली विवाद में दो सालों ने मिलकर अपने जीजा की हत्या कर डाली। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम अकरम हुसैन उर्फ बिट्टू है। ईद के मौके पर बिट्टू के दो साले रोहित और गुड्डू मंडल बिट्टू के घर आए थे। ईद के दिन सभी ने साथ खुशियां मनाईं। इसी दौरान किसी मुद्दे पर अशांति शुरू हो गई। आरोप है कि पर उसी समय रोहित और गुड्डू अचानक चाकू लेकर आए और अकरम पर अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया। घायल अकरम खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल ले जाते समय अकरम की मौत हो गई।

इसके बाद परिवार के सदस्य पुलिस के पास पहुंचे। मृतक युवक के भाई अनवर हुसैन ने कहा, मैंने अपने भाई को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मुझे नहीं पता कि उसकी हत्या क्यों की गई। घटना के समय मैं घर पर नहीं था। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया

है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top