
जम्मू, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू बस स्टैंड में मूवमेंट कल्कि द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में संगठन ने हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो पर चिंता व्यक्त की, जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक युवक के बीच की घटना दिखाई गई। कोर कमेटी सदस्य संजीव दुबे ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पारदर्शी जांच होनी चाहिए ताकि सही तथ्य सामने आ सकें। इस दौरान एडवोकेट सोमेश्वर कोहली, हरमीत जी और एंटी-ड्रग कैंपेन प्रभारी पवन शर्मा भी मौजूद रहे।
मूवमेंट कल्कि ने कानून के निष्पक्ष पालन और सभी पक्षों के साथ न्याय की आवश्यकता पर जोर दिया। संगठन ने जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रशासन से अपील की कि वे मामले की निष्पक्ष जांच कर सत्यता स्थापित करें, जिससे आम जनता का कानून व्यवस्था में विश्वास बना रहे। संगठन ने यह भी कहा कि वह समाज में पारदर्शिता और न्याय की दिशा में कार्य करता रहेगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
