West Bengal

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

accident

हुगली, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । ईद के दिन हुगली जिले के पांडुआ के शिमलागढ़ के माठपाड़ा इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक का नाम शेख आरिफ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांडुआ निवासी शेख आरिफ और शेख सईद नामक दो युवक ईद की नमाज अदा करने के बाद मोटरसाइकिल पर घूमने निकले थे। वे बैंची से पांडुआ की ओर जा रहे थे। आरिफ बाइक चला रहा था। इसी दौरान सिमलागढ़ रेलवे फाटक संख्या 19 को पार करने के बाद जैसे ही बाइक बस स्टैंड के पास पहुंची, पीछे से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवकों को पांडुआ ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आरिफ (18) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शेख सईद को गंभीर हालत में चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांडुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने घातक बस और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पांडुआ ग्रामीण अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top