Haryana

जींद : झोपड़ी में आग से शादी का सामान जलकर राख

जलकर राख हुआ सामान।

जींद, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । उचाना कलां की गडरिया बस्ती में एक झोपड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने एवं आस पड़ोस के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। घर की बहू ने धुआं उठता देखा तो उसने पूरे परिवार को जगाया। सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण पीडि़त परिवार से मिले और सांत्वना दी।

जानकारी के अनुसार रविवार रात में पूरा परिवार सोया हुआ था। रवि की झोपड़ी में आग का पता उसके भाई रोहित की पत्नी को चला। वह जब बाहर निकली तो आग देखकर चिल्लाईए जिससे पूरा परिवार जाग गया। परिवार ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं कुछ दिन पहले ही परिवार में हुई शादी का सारा सामान इसी झोपड़ी में रखा था।

रोहित ने बताया कि आग में वॉशिंग मशीन, सिलाई मशीन, सूट, पेटी और बर्तन समेत सभी सामान जल कर राख हो गया। इस हादसे में परिवार के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खातों की कॉपियां शामिल थी। बुजुर्ग महिला की कई महीनों की पेंशन की राशि भी आग की भेंट चढ़ गई। कई चारपाई भी जलकर नष्ट हो गईं। घटना के समय पूरा परिवार सो रहा था। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top