Madhya Pradesh

इंदाैर में ग्राफिक्स की दुकान में लगी आग, ऊपर मंजिल पर सो रहे परिवार की बाल बाल बची जान

 ग्राफिक्स की दुकान में लगी आग

इंदौर, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । इंदौर के ग़ुमाशत नगर स्थित जिनेंद्र ग्राफिक्स की दुकान में रविवार देर रात आग लग गई। घटना के समय ऊपर वाली मंजिल पर एक परिवार सो रहा था। धुआं निकलने की जानकारी मिलने पर वे नीचे आ गए और किरायेदार को सूचना दी, लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी। दुकान में रखी लाखों की मशीन समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार घटना देर रात करीब दाे बजे की है। दुकान मालिक के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड को बार-बार सूचना देने के बावजूद दमकल वाहन देर से पहुंचे, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से दुकान में रखी प्रिंटिंग मशीन समेत पूरा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान उनके परिवार की एक महिला संचालित करती थी। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक दुकान में रखा लाखों का सामन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top