Madhya Pradesh

उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने हरदा में विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया

उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने हरदा में विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया
उप मुख्यमंत्री ने कैथ लैब का किया शुभारंभ

– कम वजन वाले बच्चों को सुपोषण किट प्रदान की, जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भोपाल, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रविवार शाम को हरदा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विक्रमोत्सव_2025 के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कम वजन वाले बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार सुपोषण किट प्रदान की। उन्होंने जिले में मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम के बाद स्थानीय ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री शुक्ल का सम्मान किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. आर.के. दोगने, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया, उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, राजेश वर्मा और पूर्व विधायक संजय शाह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री ने कैथ लैब का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रविवार शाम को हरदा शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कैथ लैब का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले गंभीर बीमारियों के इलाज के अभाव में गरीब परिवार के सदस्य बहुत परेशान होते थे।

उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के सदस्य प्राइवेट अस्पतालों में अपने गंभीर रोगों का उपचार नहीं करवा पाते थे। जब से सरकार ने आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की है तब से गरीब परिवार के सदस्यों को एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध हो गई है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को गुड़ी पड़वा एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में मध्य प्रदेश में नए-नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुए हैं जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top