नई दिल्ली, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । बाइक रिपेयरिंग शॉप की आड़ में वाहन चोरी का धंधा कर रहे दो शातिर वाहन चोरों को बदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान नईम तथा इजराइल उर्फ बिलाल के रूप में हुई है। आरोपित बाइक को चुराने के बाद उसके सभी कलपुर्जे अलग कर देते थे। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 14 बाइक बरामद की हैं। इनमें 9 बाइक के सभी कलपुर्जे खुले हुए मिले हैं।
दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि बदरपुर पुलिस की टीम देर रात गश्त पर थी। मोलड़बंद के समीप पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोका। उनकी बाइक पर राजस्थान का नंबर था। पुलिसकर्मियों ने जब नंबर की जांच की तो वह जयपुर निवासी प्रभात के नाम पर पुंजीकृत मिला।
इस बीच पुलिस ने बाइक की चेसिस एवं इंजन नंबर की जांच की तो खुलासा हुआ कि बाइक बदरपुर इलाके से चुराई गई थी। दोनों युवकों की पहचान नईम तथा इजराइल के रूप में हुई। उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी की 14 बाइकें बरामद हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
