RAJASTHAN

राजाधिराज रामचंद्र जी ने सुना नववर्ष पंचांग

राजाधिराज रामचंद्र जी ने सुना नववर्ष पंचांग
राजाधिराज रामचंद्र जी ने सुना नववर्ष पंचांग

जयपुर, 30 मार्च (Udaipur Kiran) ।चांदपोल स्थित ठिकाना मंदिर श्री राम चंद्र जी में भारतीय नववर्ष व चैत्र नवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर नौ दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव व सिंजारा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर रविवार को प्रात श्रृंगार आरती के पश्चात महंत परिवार के सानिध्य में कलश पूजन किया गया। जिसके पश्चात श्री ठाकुरजी के समक्ष पंचांग पूजन किया गया और उन्हे वर्ष का फल सुनाया गया,साथ ही ग्रह -नक्षत्र गणना इत्यादि भी बताया गया। पूरे मंत्रों से साथ पूजन करने के बाद देश वासियों की मंगल कामना के गई। इसके पश्चात महिला भक्त समाज ने श्री सीता जी को विधिवत सिंजारा पूजाया। जिसमें गणगौर माता को सजा धजा कर मंदिर के समक्ष चौकी पर विराजमान करा के घेवर इत्यादि का भोग लगाया और मंदिर प्रांगण में समूह में रहकर गणगौर के गीत गाए। इस अवसर पर रक्षा सूत्र और सिंजारे की मेहंदी वितरित की गई। शाम को मंदिर भक्त समाज ने बधाई उत्सव मनाया ।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top