
बीकानेर, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष के पावन अवसर पर बीकानेर में भव्य धर्मयात्रा रैली का आयोजन किया गया। शहर के प्रमुख मार्गों पर केसरिया रंग में रंगे हजारों श्रद्धालु जय श्रीराम और वंदे मातरम् के नारों के साथ उमंग और उत्साह में डूबे नजर आए।
सुबह विभिन्न चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर और मुंह मीठा कराकर नववर्ष का स्वागत किया, जबकि दोपहर होते-होते यह उल्लास और जोश और अधिक बढ़ गया। शहरभर में भक्ति और देशभक्ति के संगीत की गूंज सुनाई दी, जिस पर युवा और बुजुर्ग झूमते नजर आए।
हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में निकाली गई धर्मयात्रा रैली में भगवान श्रीराम का स्वरूप बालक विदित व्यास ने धारण किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा, शीतल पेय और अल्पाहार की व्यवस्थाओं के बीच श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था।
रैली एम.एम. ग्राउंड से रवाना होकर गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, जोशीवाड़ा, कोटगेट, महात्मा गांधी रोड और शार्दूल सिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ पहुंची। यहां भारत माता और देवी मां की महाआरती की गई, जबकि जोशीवाड़ा में पूनरासर हनुमान जी की जोत प्रज्वलित की गई।
कार्यक्रम में बंशीलाल व्यास सहित अनेक श्रद्धालु और गणमान्यजन उपस्थित रहे। आयोजन की व्यवस्थाओं में मंच के प्रांत सह संयोजक शैलेष गुप्ता, कैलाश भार्गव, राजेंद्र किराडू, महेंद्र व्यास, सुनील कश्यप, प्रदीप सिंह, गुमान सिंह और दिनेश मोदी सहित कई कार्यकर्ता लंबे समय से सक्रिय थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
