Gujarat

सूरत में आरएसएस के 2500 से अधिक स्वयंसेवकों ने एक ही जगह लगाई 119 शाखा

सूरत के परवत पाटिया क्षेत्र में आरएसएस की लगी शाखा का विहंगम दृश्य।
सूरत के परवत पाटिया क्षेत्र में आरएसएस की लगी शाखा में मंचासीन गणमान्य अतिथि।

• सूरत के परवत पाटिया क्षेत्र में संघ शताब्दी शाखा कुंभ का आयोजन

सूरत, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सूरत विभाग के शिवाजी भाग (परवत पाटिया क्षेत्र) ने विक्रम संवत 2082 के पहले दिन हिंदू नववर्ष मनाते हुए संघ शताब्दी शाखा कुंभ का आयोजन किया। इस आयोजन में परवत पाटिया क्षेत्र के 2524 स्वयंसेवकों ने मरुधरा मैदान में सुबह 119 शाखा एक ही स्थल पर लगाई। आयोजन में विभिन्न बौद्धिक और शारीरिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के गुजरात प्रांत के सह कार्यवाह डॉ. अखिलेश पांडेय ने कहा कि वर्ष 1925 में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार की शुरू की गई शाखा पद्धति आज वटवृक्ष बन चुकी है। हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में आरएसएस सह कार्यवाह ने स्वयंसेवकों से स्व-आधारित रहने की अपील की। इसमें स्वभाषा, भूषा, संस्कृति, स्वदेशी अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि 100वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर समाज को साथ लेकर पंच परिवर्तन पर कार्य करना है। इसमें उन्होंने स्वदेशी (स्व का बोध), पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता विषय पर करने वाले कार्य की जानकारी दी। रविवार से शुरू हुए हिन्दू नववर्ष यानी वर्ष प्रतिपदा दिवस पर उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज की सज्जन शक्ति को साथ लेकर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कई सामाजिक अग्रणी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top