Uttar Pradesh

हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से लगी आग, चार बीघा फसल जलकर हुई खाक

आग बुझाते फायर कर्मी
मौके पर फायर ब्रिगेड वाहन

कानपुर, 30 मार्च ( हि. स.)। जनपद के चौबेपुर ब्लॉक में हाई टेंशन लाइन टूटने से तार खेत में गिर गया। खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी। तार गिरते ही फसल धू धू कर जलने लगी। खेत में लगी आग देख आस पास के ग्रामीणों ने ट्यूबवेल से आग बुझाने की कोशिश की साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की सूझ बूझ से आग पर काबू पा लिया गया है।

आपको बता दें कि चौबेपुर के अमिलिहा गांव में सुनील सिंह के खेत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट गया। तार से निकली चिंगारी ने खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों ने तुरंत पास के ट्यूबवेल को चालू कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।

इस हादसे में अमिलिहा के सुनील सिंह और जगुआपुर के रामचंद्र की करीब 4 बीघा फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। इसके अलावा 3-4 अन्य किसानों की फसल आंशिक रूप से प्रभावित हुई। आग पर काबू पाने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली, क्योंकि आसपास के खेतों में भी गेहूं की तैयार फसल खड़ी थी।

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि जनपद के चौबेपुर अमिलिहा गांव में एक हाई टेंशन लाइन टूटने से खेतों में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम पर आयी थी। इसको त्वरित संज्ञान लेते हुए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही लगभग 4 बीघा की फसल जलने की बात सामने आयी हैं। जांच की जा रही हैं

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top